
अर्जुन Mk-1A टैंक एक बार में 39 राउंड गोला-बारूद ले जा सकता है
नई दिल्ली:
रक्षा मंत्रालय की रक्षा अधिग्रहण समिति ने मंगलवार को 118 अर्जुन Mk-1A टैंक खरीदने के लिए 8400 करोड़ रुपये के करार को मंजूरी दे दी है. आदेश जारी किए जाने के पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी इस बारे में अंतिम निर्णय करेगी, इस बैठक की तारीख अभी तय होनी है. करार पर दस्तखत के तीन साल के अवधि में अर्जुन टैंक जब सेना में शामिल होंगे तो यह दुनिया के सबसे एडवांस मैन बैटल टैंक (सबसे उन्नत मुख्य लड़ाकू टैंक) का रुतबा हासिल करेगी. इन टैंक में वे विशेषताएं (Features) हैं जो डिजाइनरों के अनुसार, इसे पाकिस्तान की सेना की ओर से संचालित हर चीज पर ‘बढ़त प्रदान करेंगे.

Up the obstacle course at the Combat Vehicles Research and Development Establishment in Avadi. We meet key engineers, project managers and scientists involved in the Arjun Mk-1A project on a day the govt approved ‘Acceptance of Necessity’ for 118 tanks. At 9:30pm on @ndtvpic.twitter.com/1vZLlbnZWV
— Vishnu Som (@VishnuNDTV) February 23, 2021