
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. (फाइल फोटो)
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Elections 2021) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को 291 सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. TMC ने खासतौर पर युवाओं, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, पिछले समुदाय, कई फिल्मी हस्तियों और खिलाड़ियों को चुनावी मैदान में उतारा है. ममता बनर्जी ने कहा, ‘इस बार TMC ने युवाओं और महिलाओं को टिकट देने पर खासा फोकस किया है. करीब 23-24 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है और करीब 50 महिलाओं, 42 मुस्लिमों, 79 अनुसूचित जाति से आने वालों और 17 परिगणित समुदाय से आने वाले लोगों को टिकट दिया गया है.’ देखें तृणमूल कांग्रेस के स्टार उम्मीदवारों की लिस्ट…
यह भी पढ़ें
मनोज तिवारी
क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने पिछले महीने TMC पार्टी जॉइन की थी. वह शिबपुर से पार्टी उम्मीदवार हैं. वह घरेलू क्रिकेट में पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से भी खेल चुके हैं.