- Hindi News
- Local
- Punjab
- In Bathinda, Two Brothers Killed The Girl After Beating Her With A Rod, Died In Hospital
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बठिंडा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस ने मृतका की बुआ की शिकायत पर दोनों भाइयों समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला मामला दर्ज कर लिया है।
पंजाब के बठिंडा जिले के गांव मल्लांवाला में दो सगे भाइयों ने रॉड से पीट–पीटकर लड़की को मार डाला। हत्या करने की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने मृतका की बुआ की शिकायत पर दोनों भाइयों समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला मामला दर्ज कर लिया है।
सहायक थानेदार गुरमेज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान गगनदीप कौर पुत्री मनजीत सिंह निवासी श्री मुक्तसर साहिब के रूप में हुई है। वह गांव मल्लांवाला में अपनी बुआ के पास रहती थी, लेकिन गांव के ही दो युवक उससे रंजिश रखते थे, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई।
आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह पुत्र जगजीत सिंह, संदीप सिंह पुत्र जगजीत सिंह और अजायब सिंह पुत्र लीलू सिंह निवासी नरूआना के रूप में हुई है। मनदीप और संदीप दोनों ने गगनदीप को रॉड से पीटा और फिर वे उसे डब्बवाली मंडी छोड़ आए। जहां लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
कई दिनों तक इलाज चला, लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया गया।