Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
झुंझुनूंएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

वर्तमान पीढ़ी को सत्य अंहिसा और शान्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई।
शहीद दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं द्वारा शनिवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें मोरारका काॅलेज के सहायक आचार्य एवं रोवर लीडर भंवरलाल मुख्य अतिथि थे। इस दौरान 2 मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सीओ स्काउट महेश कालावत ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को गांधी जी के सत्य अंहिसा और शान्ति के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। प्रार्थना सभा में सुबह सरस्वती वंदना, गुरू महिमा, रामधुन, नामधुन,मुस्लिम प्रार्थना, वैदिक प्रार्थना, जैन प्रार्थना के साथ गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया।
सीओ गाइड सुभिता गिल ने बताया कि सर्वधर्म प्रार्थना सभा में मोरारका काॅलेज के सहायक आचार्य एवं रोवर लीडर भंवरलाल, वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षक एवं स्काउट प्रभारी रामानन्द आजाद, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक एवु यूनिट लीडर ताराचन्द यादव, मण्डल कार्यकारिणी समिति सदस्य एवं आइपा के प्रदेष संयोजक विकास गुर्जर, सीनियर रोवर मेट दिनेष कुमार लखटकिया, स्काउट सहायक अमरचन्द बियाण, रोवर भव्य महला, संदीप कुमावत, रेंजर्स सुमन कुमारी, भावना कंवर, आरती जांगिड़, खुषबू चैरासिया सहित विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर रेंजर्स ने सहभागिता की।