<!– –>

राज्य में मृतकों की तादाद 1,17,316 हो गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
<!–New Delhi: –>
Coronavirus India Updates: पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 5,535 हो गई जबकि संक्रमण के 181 नए मामले सामने आने के साथ ही मृतकों की तादाद 1,17,316 हो गई है. यहां एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 रोगियों की संख्या फिलहाल 2,343 है. संक्रमण के नए मामलों में मोहाली से 44, लुधियाना से 35 और जालंधर से 20 मामले सामने आए हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि कुल 227 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दे गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की तादाद 1,63,438 हो गई है.
Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:
Jan 22, 2021 07:57 (IST)
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 5,535 हो गई जबकि संक्रमण के 181 नए मामले सामने आने के साथ ही मृतकों की तादाद 1,17,316 हो गई है. यहां एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
Jan 22, 2021 07:57 (IST)
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बिहार में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 209 नए मामले आए तथा चार और मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से भोजपुर, मुजफ्फरपुर, पटना तथा सारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. प्रदेश में संक्रमण से अब तक 1468 लोगों की मौत हो चुकी है.
Jan 22, 2021 07:57 (IST)
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत ने सहायता अनुदान एवं पड़ोस प्रथम नीति के तहत बृहस्पतिवार को कोविड-19 के टीके की 20 लाख खुराक बांग्लादेश और दस लाख खुराक नेपाल को भेजीं. वहीं ब्राजील और मोरक्को को टीका भेजे जाने के साथ टीके की वाणिज्यिक आपूर्ति की शुरुआत शुक्रवार से की जा सकती है.
Jan 22, 2021 07:56 (IST)
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा पूरी तरह टला नहीं है इसलिए स्वास्थ्यकर्मियो का शत-प्रतिशत टीकाकरण जल्द से जल्द होना जरूरी है. उन्होंने निर्देश दिया कि भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक राज्य में टीकाकरण स्थल की संख्या बढ़ाकर प्रथम चरण का टीकाकरण जल्द से जल्द पूरा किया जाए.