
कोविड के मद्देनज़र इस बार बिहार में मंत्री गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन नहीं करेंगे (फाइल फोटो)
पटना:
बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का असर गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर भी दिख रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्रिमंडल के सदस्य इस बार झंडोत्तोलन नहीं करेंगे. COVID-19 महामारी के चलते यह फैसला लिया गया है. बिहार सरकार के विशेष सचिव की ओर से जारी पत्र में यह जानकारी दी गई है. पटना में राज्यपाल गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराते हैं और मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होते हैं.
यह भी पढ़ें
सरकार के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर 2020 के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेषित निर्देश का अनुसरण करते हुए इस वर्ष गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) के अवसर पर पटना को छोड़कर सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में वहां के प्रमंडलीय आयुक्त तथा सभी जिला मुख्यालयों में वहां के जिला पदाधिकारी द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.

पत्र में गणतंत्र दिवस पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा निर्गत कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है.
बता दें कि गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे देश में तैयारियां चल रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को गणतंत्र दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल होना है.